Tuesday, October 22, 2024
HomeBhajansराम नाम जपते है, मस्ती में रहते है (Ram Naam Japte Hai...

राम नाम जपते है, मस्ती में रहते है (Ram Naam Japte Hai Masti Mein Rehte Hain lyrics – Hanuman Bhajan)

राम नाम जपते है, मस्ती में रहते है | हनुमान भजन | भक्ति संध्या (Ram Naam Japte Hai Masti Mein Rehte Hain | Hanuman Bhajan | Bhakti Sandhya )

राम नाम जपते है,
मस्ती में रहते है,

देव है ये सबसे निराला,
इसे कहते हैं बजरंगबाला,
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला ॥

मंगल को जन्मे है मंगल ही करते,
शुक्र और शनि जिनका पानी है भरते,
राम का दीवाना है,
कहता ये जमाना है,
देव है ये सबसे निराला,
इसे कहते हैं बजरंगबाला,
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला ॥

नारियल हो के साथ सवा रुपैया,
भेंट जो चढ़ाए पार कर देते नैया,
बिगड़ी ये बनाते है,
गले से लगाते है,
ऐसे है अंजनी के लाला,
इसे कहते हैं बजरंगबाला,
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला ॥

सिर पे मुकुट कुण्डल कानो में सोहे,
झांकी निराली जो भक्तों को मोहे,
बाँध के लंगोटा जो,
लेके हाथ सोटा जो,
दुष्टों का मुंह करते काला,
इसे कहते हैं बजरंगबाला,
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला ॥

जानकी के प्यारे है अंजनी के दुलारे है,
कलयुग में हमसब भक्तों के सहारे है,
राम का दीवाना है,
कहता जमाना है,
‘नरसी’ को तुमने संभाला,
इसे कहते हैं बजरंगबाला,
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला ॥

राम नाम जपते है,
मस्ती में रहते है,
देव है ये सबसे निराला,
इसे कहते हैं बजरंगबाला,
ओ बाला इसे कहते हैं बजरंगबाला ॥

यह भी जानें

हनुमान चालीसा | श्री हनुमान आरती | संकटमोचन अष्टक | बालाजी आरती | श्री राम स्तुति

◉ श्री हनुमंत लाल की पूजा आराधना में हनुमान चालीसाबजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक का पाठ बहुत ही प्रमुख माने जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments