Saturday, April 12, 2025
HomeBhajansकभी राम बनके, कभी श्याम बनके (Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake...

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके (Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake Lyrics – Ram Bhajan)

कभी राम बनके, कभी श्याम बनके | राम भजन | भक्ति संध्या (Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake Lyrics | Ram Bhajan | Bhakti Sandhya)

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके,
धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके,
मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना,
गौरा साथ लेके,
डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम विष्णु रूप में आना,
तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके,
चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम गणपति रूप में आना,
तुम गणपति रूप में आना
रिद्धि साथ लेके,
सिद्धि साथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments