जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे | राम भजन | भक्ति संध्या (Jo Karte Rahoge Bhajan Dhire Dhire Lyrics | Ram Bhajan | Bhakti Sandhya)
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।
कोई काम दुनिया में मुश्किल नहीं है ।
जो करते रहोगे यतन धीरे धीरे ।
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ॥
अगर उनसे मिलने की दिल में तमन्ना ।
अगर प्रभु से मिलने की दिल में तमन्ना ।
अगर हरी से मिलने की दिल में तमन्ना ।
करो शुद्ध अन्तःकरन धीरे धीरे ।
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ॥
करो प्रेम से भक्ति सेवा हरी की ।
करो प्रेम से भक्ति पूजा हरी की ।
तो मिल जायेगा वो रतन धीरे धीरे ।
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ॥
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।