Thursday, November 21, 2024
HomeBhajansजिसके लिए हर मुश्किल, काम आसान है (Jiske Liye Har Mushkil Kaam...

जिसके लिए हर मुश्किल, काम आसान है (Jiske Liye Har Mushkil Kaam Aasan Hai lyrics – Hanuman Bhajan)

जिसके लिए हर मुश्किल, काम आसान है | हनुमान भजन | भक्ति संध्या (Jiske Liye Har Mushkil Kaam Aasan Hai | Hanuman Bhajan | Bhakti Sandhya )

जिसके लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है,
हनुमान है, हनुमान है,
बलवान है ये बड़ा,
जिसकें लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है ॥

राम की सेना का नायक,
माँ अंजनी का ये लाला,
राम लखन का रक्षक ये,
रघुकुल का बना रखवाला,
आया जब जब भी संकट,
बोले हमेशा ये रघुवर,
हनुमान है, हनुमान है,
बलवान है ये बड़ा,
जिसकें लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है ॥

पता लगाया सिता का,
बूटी संजीवन लाए,
देख करिश्मा हनुमत का,
प्रभु राम जी मुस्काए,
तुमने किया अहसान मुझपर,
गर्व मुझे है तुम पर,
हनुमान है, हनुमान है,
बलवान है ये बड़ा,
जिसकें लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है ॥

दो दिन सप्ताह में मिला,
मंगल और शनिवार है,
दो सच्चे धरती पे ‘कुंदन’,
बजरंगी दरबार है,
मेहंदीपुर चौपाल लगे,
सालासर में भाग्य जगे,
हनुमान है, हनुमान है,
बलवान है ये बड़ा,
जिसकें लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है ॥

जिसके लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है,
हनुमान है, हनुमान है,
बलवान है ये बड़ा,
जिसकें लिए हर मुश्किल,
काम आसान है,
वो मेरा बजरंग वीर,
बलि हनुमान है ॥

हनुमान चालीसा | श्री हनुमान आरती | संकटमोचन अष्टक | बालाजी आरती | श्री राम स्तुति

◉ श्री हनुमंत लाल की पूजा आराधना में हनुमान चालीसाबजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक का पाठ बहुत ही प्रमुख माने जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments