Tuesday, October 22, 2024
HomeBhajansभर दे सभी की झोली, मेहंदीपुर वाले बाला (Bharde Sabhi Ki Jholi...

भर दे सभी की झोली, मेहंदीपुर वाले बाला (Bharde Sabhi Ki Jholi Mehndipur Wale Bala lyrics – hanuman Bhajan)

भर दे सभी की झोली, मेहंदीपुर वाले बाला | हनुमान भजन | भक्ति संध्या (Chhoto So Bander Had Karigyo | Hanuman Bhajan | Bhakti Sandhya.)

भर दे सभी की झोली,
मेहंदीपुर वाले बाला,
बिगड़ी बनेगी तेरी,
बिगड़ी बनेगी तेरी,
बनके सवाली आजा,
भर दें सभी की झोली,
मेहंदीपुर वाले बाला ॥

आए यहां सवाली,
लौटा ना कोई खाली,
बजरंगबलि की देखो,
रहमत बड़ी निराली,
होगी मुराद पूरी,
होगी मुराद पूरी,
अर्जी यहाँ लगा जा,
भर दें सभी की झोली,
मेहंदीपुर वाले बाला ॥

बाला के दर पे देखो,
सोना बरस रहा है,
आ भरले तू भी दामन,
तू तरस रहा है,
सब के लिए खुला है,
सब के लिए खुला है,
रहमत का दरवाजा,
भर दें सभी की झोली,
मेहंदीपुर वाले बाला ॥

इस दर पे आके देखो,
सबका नसीब चमके,
मिट जाएं सब बलाएं,
बाला के ही करम से,
इस दर पे देख ले कभी,
इस दर पे देख ले कभी,
बनता फकीर राजा,
भर दें सभी की झोली,
मेहंदीपुर वाले बाला ॥

भर दे सभी की झोली,
मेहंदीपुर वाले बाला,
बिगड़ी बनेगी तेरी,
बिगड़ी बनेगी तेरी,
बनके सवाली आजा,
भर दें सभी की झोली,
मेहंदीपुर वाले बाला ॥

हनुमान चालीसा | श्री हनुमान आरती | संकटमोचन अष्टक | बालाजी आरती | श्री राम स्तुति

◉ श्री हनुमंत लाल की पूजा आराधना में हनुमान चालीसाबजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक का पाठ बहुत ही प्रमुख माने जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments