Sunday, April 13, 2025
HomeBhajansबता तेरे मुख को कौन खोलता है (Bata Tere Mukh Ko Kaun...

बता तेरे मुख को कौन खोलता है (Bata Tere Mukh Ko Kaun Kholata Hai Lyrics – Ram Bhajan)

बता तेरे मुख को कौन खोलता है | राम भजन | भक्ति संध्या (Bata Tere Mukh Ko Kaun Kholata Hai Lyrics | Ram Bhajan | Bhakti Sandhya)

बता तेरे मुख को कौन खोलता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,

ये मैं मैं की आवाज आती कहा से,
कौन है वाहा वाणी आती यहाँ से,
कुछ तो बता अगर तुझको पता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,

कांटे तराजू जो हाथो में तेरे,
सोच समज कर उत्तर दे रे,
हाथ तोल ते है या तू तोलता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,

पहले तुम खुद हो या पैर है तुम्हारे,
सूज बूझ कर के हम को समझाइये प्यारे ,
पैर डोल ते है या तू डोलता है ,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments