बता तेरे मुख को कौन खोलता है | हनुमान भजन | भक्ति संध्या ( Bata Tere Mukh Ko Kaun Kholata Hai | Hanuman Bhajan | Bhakti Sandhya )
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,
ये मैं मैं की आवाज आती कहा से,
कौन है वाहा वाणी आती यहाँ से,
कुछ तो बता अगर तुझको पता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,
कांटे तराजू जो हाथो में तेरे,
सोच समज कर उत्तर दे रे,
हाथ तोल ते है या तू तोलता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,
पहले तुम खुद हो या पैर है तुम्हारे,
सूज बूझ कर के हम को समझाइये प्यारे ,
पैर डोल ते है या तू डोलता है ,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,
यह भी जानें
हनुमान चालीसा | श्री हनुमान आरती | संकटमोचन अष्टक | बालाजी आरती | श्री राम स्तुति
◉ श्री हनुमंत लाल की पूजा आराधना में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक का पाठ बहुत ही प्रमुख माने जाते हैं।