Tuesday, October 22, 2024
HomeBhajansकोईं शुभ काम हो: भजन (Koi Shubh Kam Ho - Ganesh Bhajan)

कोईं शुभ काम हो: भजन (Koi Shubh Kam Ho – Ganesh Bhajan)

कोईं शुभ काम हो | श्री गणेश भजन | भक्ति संध्या ( Koi Shubh Kam Ho | Shree Ganesh Bhajan | Bhakti Sandhya )

कोई शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए ॥

दोहा – सनातम धर्म में जब भी,
कोई शुभ काम होता है,
सर्वप्रथम आदिदेव,
श्री गणेश का ही नाम होता है ॥

कोई शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
रीती देवों ने इसकी चलाई,
इस रीती को हम सब निभाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले ॥

वक्रतुण्ड अंकुश कर धारी,
मूषक की करते सवारी,
लम्बोदर को मोदक है भाए,
भावो से इनको खिलाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले ॥

रिद्धि सिद्धि के है ये स्वामी,
शुभ और लाभ दे अंतर्यामी,
विघ्न बाधा हरे गौरीनंदन,
रोली चन्दन जो इनको चढ़ाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले ॥

इनसा दयालु देव ना दूजा,
प्रथम हो जग में इनकी पूजा,
गाए ‘प्रमोद’ इनकी महिमा,
पद में ‘पंकज’ भी प्रीत लगाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले ॥

कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
रीती देवों ने इसकी चलाई,
इस रीती को हम सब निभाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले,
गणेशा को हम सब मनाए,
कोईं शुभ काम हो सबसे पहले ॥

यह भी जानें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments