Saturday, April 12, 2025
HomeBhajansपकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे भजन (Pakadlo Bah Raghurai,...

पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे भजन (Pakadlo Bah Raghurai, Nahi Too Doob Jayenge Lyrics – Ram Bhajan)

पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे | राम भजन | भक्ति संध्या (Pakadlo Bah Raghurai, Nahi Too Doob Jayenge Lyrics | Ram Bhajan | Bhakti Sandhya)

पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे ।

डगर ये अगम अनजानी,
पथिक मै मूड अज्ञानी ।
संभालोगे नही राघव,
तो कांटे चुभ जाएँगे ।
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे ।

नहीं बोहित मेरा नौका,
नहीं तैराक मै पक्का ।
कृपा का सेतु बंधन हो,
प्रभु हम खूब आएँगे ।
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे ।

नहीं है बुधि विधा बल,
माया में डूबी मती चंचल ।
निहारेंगे मेरे अवगुण तो,
प्रभु जी ऊब जाएँगे ।
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे ।

प्रतीक्षारत है ये आँगन,
शरण ले लो सिया साजन ।
शिकारी चल जिधर प्रहलाद,
जी भूल जाएँगे ।
पकड़ लो बाँह रघुराई,
नहीं तो डूब जाएँगे ।
नहीं तो डूब जाएँगे,
नहीं तो डूब जाएँगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments